काबुल। तालिबान सरकार की क्रूरता के मामले फिर से सामने आने लगे हैं। तालिबान की सरकार बनने के बाद नागरिकों का विद्रोह तेज होता जा रहा है। सरकार में महिलाओं की भागीदारी नहीं होने को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। अपने खिलाफ उठने वालीं आवाजों को दबाने, खासकर शरिया कानून का सख्ती से पालन कराने तालिबान महिलाओं को टॉर्चर करने लगा है।
कोड़े बरसाने का वीडियो आया सामने
NRF (national resistance front) से जुड़ी खबरों को twitter पर शेयर करने वाले पेज Panjshir_Province ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें तालिबान लड़ाकों द्वारा एक महिला को कोड़े मारते दिखाया जा रहा है। पेज पर लिखा गया-यह बर्बर है। तालिबान एक महिला को बेरहमी से कोड़े मार रहा है, जबकि वह बेबस होकर चिल्ला रही है।
This is the savage #Taliban brutally flogging a woman #Afghanistan, whilst she screams helplessly. #AfghanWoman pic.twitter.com/Gk80n7LOwz
— Panjshir_Province (@PanjshirProvin1) September 13, 2021
तालिबान शेयर करा रहे पुराने वीडियो
इस बीच तालिबान के सपोर्ट में twitter बने पेज Talib Times ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इसमें लिखा गया-काबुल में पूर्व रेजिम यानी पहले की सरकार की पुलिस ( स्कूली छात्रा को पीटता हुआ, क्योंकि उसने उनकी गलत मांगे नहीं मानी। पिछली सरकार की पुलिस ने कैसे काबुल में स्कूली छात्राओं के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल किया, उस समय पश्चिमी मीडिया और महिला अधिकार कार्यकता कहां थे?
Former regim police in Kabul forcing school girls to accept their bad demands.
How the police of the previous government used violence against school girls in Kabul.
That time where were the Western media and women's rights activists? pic.twitter.com/lPfoTvSdTo— Talib Times (@talib_times) September 12, 2021
अब तालिबान और पाकिस्तान में कलह शुरू
अफगानिस्तान के मामले में पाकिस्तान लगातार घुसपैठ करता आ रहा है, लेकिन अब दोनों के बीच विवाद की स्थिति बनने लगी है। पाकिस्तान ने तालिबान को एयरपोर्ट पर अपनी सिक्योरिटी देने की बात कही थी, इसे नकार दिया गया गया था। अब तालिबान ने दो टूक कहा है कि वो अफगानिस्तान में पाकिस्तान की करेंसी नहीं चलेगी। क्योंकि ये उसके सम्मान का प्रश्न है। बता दें कि हाल में पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तरीन ने संसद में कहा था कि अफगानिस्तान की नई सरकार के साथ पाकिस्तान अच्छे रिश्ते चाहता है। इसलिए दोनों देश पाकिस्तान की करेंसी का इस्तेमाल आर्थिक हालात सुधारने में कर सकता है।
Leave a Reply