कमलेश तिवारी की पत्नी ने पद मिलते ही किया सबसे पहले ये बड़ा ऐलान, प्रदेश सरकार के लिए खड़ी कर दी नई मुसीबत

लखनऊ. हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद पत्नी किरण तिवारी हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष बन गई है। पद संभालने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को चुनौती देते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अरोपितयों के लिए फांसी योगी सरकार से फांसी की मांग की। उन्होंने कहा कहा अगर नहीं दे सकते हैं तो हमें सौंप दें, हम निपट लेंगे।

हिन्दू राष्ट्र के सपने को मैं साकार करूंगी : किरण तिवारी

किरण तिवारी ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि पूरे मामले में गुजरात एटीएस की भूमिका संदिग्ध है। मेरा मुह बंद कराने के लिए सरकार ने हमें 15 लाख रुपये दिए। यदि किसी अधिकारी पर आतंकी हमला हुआ तो 30 लाख रुपये देंगे। आरोपियों को फांसी दो वरना हमारे हवाले कर दो। सरकार उन्हें जेल में रखकर मेहमान नवाजी न करें। अगर उनके संविधान में नहीं है फांसी देना तो हमारे हवाले कर दे। कमलेश तिवारी के हिन्दू राष्ट्र के सपने को मैं साकार करूंगी। हत्याकांड से जुड़े कई सवालो के जवाब अब भी मिलना बाकी हैं। पूरे मामले में पुलिस और प्रसासन की लापरवाही हुई है। उनके खिलाफ क्या करवाई की गई है। इन लोगों को अरेस्ट नहीं किया गया था उन्होंने सिरेंडर किया।

गौरतलब है कि कमलेश तिवारी की हत्या के बाद किरण तिवारी ने परिवार सहित सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की थी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदू संगठन के नेता कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*