उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में शनिवार को जयपुर से बड़ी खबर आई है। हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को एनआईए की टीम की ओर से कोर्ट में पेश किया गया। जयपुर में पेशी के बाद तीनों आरोपियों को आज जेल भेज दिया गया। अब तीनों आरेापियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में अपने चार साथियों के साथ बंद कर दिया गया है। एनआईए ने अपना काम लगभग पूरा कर लिया है।
मोहम्मद गौस, रियाज और मोहम्मद शेख को आज दूसरी बार कोर्ट में पेश किया गया था। एनआईए की टीम ने जयपुर स्थित कोर्ट में आज सुबह करीब ग्यारह बजे तीनों को पेश किया और उसके बाद कोर्ट ने जेल भेजने के ऑर्डर कर दिए। एनआईए ने तीनों को दूसरी बार रिमांड पर लिया था। इससे पहले तीनों के चार अन्य साथियों को भी 12 जुलाई को कोर्ट में पेश किया गया था और उसके बाद कोर्ट ने चारों को जेल भेज दिया था।
Leave a Reply