नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में बीएसएफ के 4 जवान शहीद हो गए हैं. एक शहीद की पहचान ई. रामकृष्णन के तौर पर की गई है. भीषण मुठभेड़ में दो अन्य जवान के घायल होने की खबर है. कांकेर के प्रतापुर थाना क्षेत्र के महला गांव में मुठभेड़ हुई है. बीएसएफ की 114 बटालियन के जवानों साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. घायलों को पखांजुर स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के लिए नक्सली लगातार अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में बैनर पोस्टर जारी कर रहे हैं. नक्सली लगातार सुरक्षा बल के जवानों को टारगेट कर रहे हैं. कांकेर के पखांजुर में भी नक्सली चुनाव बहिष्कार की चेतावनी देते रहे हैं।
एंटी नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी सुंदराज पी ने घटना की पुष्टि की है. जवान के शहीद होने की जानकारी भी दी है. सुंदराज ने कहा कि चार जवान शहीद और दो जवान घायल हुए हैं. विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है.
Leave a Reply