
यूनिक समय, नई दिल्ली। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच कानपुर के बच्चों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर आई है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने स्कूली बच्चों की ‘सिफारिश’ और उनकी सेहत को प्राथमिकता देते हुए जिले के सभी स्कूलों में 19 और 20 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।
बच्चों के संदेशों ने जीता दिल
पिछले कुछ दिनों से कानपुर में पारा गिरने के साथ ही जिलाधिकारी के सरकारी मोबाइल नंबर पर संदेशों (SMS) की बाढ़ आ गई थी। बच्चे अपने मासूम अंदाज़ में डीएम को मैसेज भेज रहे थे— “डीएम अंकल, बहुत ठंड है, प्लीज छुट्टी कर दीजिए।” प्रिया, प्रांशु, संवृद्धि, पल्लू और प्रसिद्धि जैसे दर्जनों बच्चों की इन भावुक अपीलों को जिलाधिकारी ने न केवल पढ़ा, बल्कि उन पर तुरंत अमल भी किया।
मंच से घोषणा होते ही गूंज उठा परिसर
गुरुवार को जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय नगवां में ‘स्पेस साइंस एंड इनोवेशन लैब’ के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस अवसर पर भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भी वहां मौजूद थे। जब डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मंच संभाला और बच्चों के सामने ही 19 और 20 दिसंबर की छुट्टी की घोषणा की, तो पूरा विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट और बच्चों की चहक से गूंज उठा।
सेहत पहली प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन के लिए बच्चों की सेहत और सुरक्षा सबसे ऊपर है। मौसम विभाग द्वारा बढ़ती ठंड और कोहरे की चेतावनी के बाद, नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी परिषदीय, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों को बंद रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस फैसले की अभिभावकों और शिक्षकों ने भी सराहना की है, क्योंकि शीतकालीन सत्र के दौरान बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल पहुँचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mathura News: अंतरराष्ट्रीय रामकथा संगोष्ठी में गूंजा भारतीय अस्मिता का संदेश, विद्वानों का सम्मान
Leave a Reply