कपिल शर्मा, राजपाल यादव, और रेमो डिसूजा को पाकिस्तान से आया धमकी भरा ईमेल

धमकी भरा ईमेल

यूनिक समय ,नई दिल्ली। अभिनेता राजपाल यादव, कॉमेडियन कपिल शर्मा, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को पाकिस्तान से धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमकी भरा ईमेल विष्णु नाम के शख्स ने भेजा है। इसमें लिखा है, ‘हम ये सब पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर नहीं कर रहे हैं। हमें आपकी सभी गतिविधियों की जानकारी है। हमें अगले 8 घंटे के अंदर आपसे तुरंत जवाब की उम्मीद है। अगर हमें कोई जवाब नहीं मिलता है तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं- विष्णु’।

पुलिस आईपी एड्रेस और दूसरी तकनीकी जानकारी के आधार पर इसकी जांच कर रही है। ईमेल में सिर्फ इन सितारों को ही नहीं बल्कि उनके करीबियों और रिश्तेदारों को भी निशाना बनाया गया है।

इस मामले में मुंबई के अंबोली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने धारा 351 (3) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच में ईमेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान का निकला है। फिलहाल इस बारे में इन सितारों या उनके परिवार की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*