करीना कपूर ने ट्विंकल खन्ना को बताई राज की बात

सूत्रों ने बताया कि ट्विंकल खन्ना के साथ एक चौट शो में इस घटना का मजेदार खुलासा किया। एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना के अपने प्लेटफॉर्म ट्वीक इंडिया पर करीना से बात कर रही थीं. इस दौरान करीना कपूर ने खुलासा किया है कि अक्षय कुमार को जब यह फील हुआ कि वो और सैफ अली खान फिल्म के सेट पर करीब आ रहे हैं तो उन्होंने सैफ को चेताया था। बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने एक साथ फिल्म की थी ‘टशन’और इसी दौरान दोनों का इश्क शुरु हुआ था। थाई-हाई शॉर्ट वन पीस ड्रेस में अनन्या पांडे का किलर अंदाज, लुक्स ने उड़ाए फैंस के होश
ट्विंकल खन्ना के यूट्यूब चौनल ज्ूमंा प्दकपं पर इस बार करीना कपूर कपूर मेहमान बनीं और इस दौरान बातचीत के दौरान करीना ने उस दौरान की बात छेड़ी जब करीना,सैफ औऱ अक्षय एक साथ फिल्म टशन के लिए काम कर रहे थे और यही वो वक्त था जब सैफ अली खान और करीना कपूर ने एक दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया था. ऐसे में करीना कपूर खान ने ट्विंकल को बताया कि ‘टशन फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय को एहसास हो गया था कि सैफ उनके करीब आने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में अक्षय ने सैफ को चेतावनी दे दी थी.
करीना कपूर आगे बताती हैं कि एक दिन अक्षय सैफ को कोने में ले गए और कहा कि सुनो, ध्यान रखना क्योंकि खतरनाक लड़कियां हैं. यह एक डेंजरस फैमिली है और मैं उन्हें जानता हूं, इसलिए देख के रह’. करीना ने बताया कि ये ऐसा कहने की कोशिश कर रहे थे कि आप गलत जगह हाथ डाल रहे हो. इस पर सैफ ने कहा था कि नहीं-नहीं मैं जानता हूं, मैं संभाल लूंगा’. हालांकि सैफ ने फिल्म की शूटिंग के दौरान ही करीना को प्रपोज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने साल 2012 में शादी कर ली और आज दोनों दो बच्चों के माता-पिता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*