
यूनिक समय, नई दिल्ली। कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने पाकिस्तान को लेकर अपने पुराने रुख से पूरी तरह पलटते हुए अब कड़ा बयान दिया है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिए गए उनके बयान की आलोचना के चलते उन्हें कांग्रेस नेतृत्व की ओर से फटकार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने अपने तेवर बदल लिए हैं।
कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने बुधवार को कहा, “जो लोग पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं, वे देशद्रोही हैं। पाकिस्तान के पक्ष में बोलना सरासर गलत है और ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
गौरतलब है कि इससे पहले सिद्धारमैया ने कहा था कि युद्ध की कोई आवश्यकता नहीं है। इस बयान के बाद विपक्ष ने उन्हें आड़े हाथों लिया और पार्टी के भीतर भी असंतोष उभरने लगा। बाद में सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया, “मैंने यह नहीं कहा कि युद्ध नहीं होना चाहिए, बल्कि मेरा कहना था कि युद्ध अंतिम विकल्प होना चाहिए। अगर हालात मजबूर करें तो भारत को पीछे नहीं हटना चाहिए। आतंकवाद को पूरी तरह खत्म किया जाना जरूरी है।”
बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान ने अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे पार्टी की आधिकारिक लाइन से हटकर कोई बयान न दें। सिद्धारमैया का बदला हुआ रुख इसी निर्देश का असर माना जा रहा है। हाल के दिनों में कांग्रेस के कुछ नेताओं के विवादित बयानों के कारण पार्टी को आलोचना झेलनी पड़ी थी, जिसका बीजेपी ने भी भरपूर राजनीतिक लाभ उठाया।
Leave a Reply