![11](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2022/09/11-6.jpg)
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के पोस्टरों से किश्तवाड़ में विवाद खड़ा हो गया है। बीती रात कई हिदू संगठनों ने आजाद के पोस्टर को लेकर जमकर हंगामा और बवाल काटा। इतना ही नहीं उन्होंने रास्ता बंद कर जोरदार प्रदर्शन भी किया। दरअसल आजाद के समर्थकों ने मैचल माता की होर्डिंग पर माता की तस्वीर के ऊपर उनके पोस्टर चस्पा कर दिए थे।
हाल ही में कांग्रेस को अलविदा कह चुके जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के पोस्टरों से किश्तवाड़ में विवाद खड़ा हो गया है। किश्तवाड़ जिले में बीती रात कई हिदू संगठनों ने गुलाम नबी आजाद के पोस्टर को लेकर जमकर हंगामा और बवाल काटा। इतना ही नहीं उन्होंने रास्ता बंद कर जोरदार प्रदर्शन भी किया दरअसल गुलाम नबी आजाद के समर्थकों ने मैचल माता की होर्डिंग पर माता की तस्वीर के ऊपर उनके पोस्टर चस्पा कर दिए गए थे।
इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ित िजताई और इसको लेकर जबर्दस्त प्रदर्शन भी किया। सड़क जाम करते हुए हंगामा किया। बीती रात कुछ लोगो ने गुलाम नबी आजाद के पोस्टर मैचल माता की होर्डिंग पर माता की तस्वीर पर लगा दिए थे जिसको लेकर संगठनों ने जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे और विरोध के बीच स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सभी पोस्टरों को उतार दिया है। उन्होंने प्रदर्शनकारी संगठनों को आश्वस्त भी किया कि वह जल्द ही इस तरह की हरकत करने वाले लोगों को गिरफ्तार करेगें।
इस पूरे घटनाक्रम पर गौरक्षक दल किश्तवाड़ के प्रधान अशुं सिंह ने कहा है कि यह सब कुछ हिन्दू की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर किया गया है। हमारी भावनाओं को आहत करने की कोशिश की जा रही है। अगर प्रशासन ने इस मामले में तुरंत एक्शन नहीं लिया तो इसका खामियाजा भुगतना होगा। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पूर्व मंत्री गुलाम मोहम्मद सरुरी के इशारे पर ऐसा हुआ है। सरुरी आजाद के समर्थक माने जाते हैं।
Leave a Reply