कावासाकी ने शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च की अपनी निंजा 650 बाइक

कावासाकी की नई निंजा 650 बाइक

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रीमियम बाइक कंपनी कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी मिड-साइज स्पोर्ट टूरिंग बाइक निंजा 650 का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बाइक के नए वर्जन को नए लाइम ग्रीन कलर में लॉन्च किया है। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इस बाइक की कीमत में भी इजाफा किया है। अब यह बाइक अपने पहले वर्जन से 11 हजार रुपये महंगी हो गई है।

नई कावासाकी निंजा 650 बाइक को इसके नए वर्जन में बेहद आकर्षक और बोल्ड लुक में पेश किया गया है। हालांकि इस बाइक के बॉडीवर्क में बदलाव देखने को मिला है। बाइक के बॉडीवर्क में मुख्य रूप से ग्रीन कलर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें ग्रीन कलर के साथ व्हाइट, येलो और ब्लैक कलर की स्ट्राइप्स दी गई हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ कावासाकी डीलर्स के पास अभी भी पुराने मॉडल की बाइक स्टॉक में बची हुई हैं। ऐसे में कंपनी बाइक के पुराने वर्जन की खरीद पर लोगों को 25 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद अब इस बाइक के पुराने वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 6.91 लाख रुपये तय की गई है।

नई कावासाकी निंजा 650 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके तकनीकी फीचर्स पिछले मॉडल जैसे ही हैं। इसमें 649 सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 67 बीएचपी की पावर और 6700 आरपीएम पर 64 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, बाइक के इस नए वर्जन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस नई बाइक का वजन 196 किलोग्राम है और बाइक में 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स और प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*