लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में यदि 50 हजार से अधिक की नकदी ले जा रहे हैं तो उसके लिए वैध दस्तावेज भी साथ रखें। यदि वैध दस्तावेज नहीं दिखाए तो मुश्किल में पड़ सकते हैं।
मथुरा में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद बगैर वैध दस्तावेज के 50 हजार से अधिक की नकदी ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। मथुरा में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने स्टेटिक टीमों की संख्या 15 से बढ़ाकर 45 कर दी है। इनको गाड़ियों की जांच के निर्देश दिए हैं। सीटीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
सीटीओ मुन्नालाल ने बताया कि नकदी और जब्त किए गए दूसरे सामान को रिलीज कराने के लिए जिला शिकायत समिति को आवेदन देना होगा। जब्त की गई सामग्री को रिलीज करने का अधिकार जिला शिकायत समिति का है। इन दिनों स्टेटिक टीमें लगातार जांच कर रही है। जब्त की गई नकदी को रिलीज कराने के बारे में जानने को सीटीओ के कार्यालय में फोन करना होगा। वहीं, जनता से अपील की है कि उनको नगदी के परिवहन की जानकारी मिलती है तो तत्काल 1950 नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
मतदान के दौरान बिजली कटी तो नपेंगे अधिकारी
मतदान के दौरान बगैर ट्रिप के बिजली आपूर्ति होगी। बिजली आपूर्ति बाधित हुई तो विद्युत निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। यह निर्देश डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने दिए हैं।
Leave a Reply