केजरीवाल का बड़ा दावा: CM आतिशी समेत कई नेता होंगे गिरफ्तार, मनीष के घर पड़ेगी CBI की रेड

केजरीवाल का बड़ा दावा

यूनिक समय ,नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नजदीक आते ही दिल्ली में सियासी पारा चढ़ने लगा है और केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा है कि सीएम आतिशी और कई अन्य नेताओं को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है। आने वाले दिनों में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर छापेमारी करने वाली है।

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हम बहुत ईमानदार पार्टी हैं…वे (भाजपा) हमेशा चुनाव से पहले हमारे नेताओं को गिरफ्तार करते हैं और हमें जानकारी है कि वे दिल्ली की सीएम आतिशी को भी गिरफ्तार करने वाले हैं। मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी होने वाली है और आप के अन्य नेताओं को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। भाजपा घबरा गई है और उन्हें अपनी हार नजर आ रही है।’

इससे पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जल्द ही आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी करेगी।

अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा और AAP के कुछ नेताओं के यहां छापेमारी की जाएगी। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर CBI छापेमारी करेगी। भाजपा दिल्ली चुनाव हार रही है। ये गिरफ्तारियां और छापेमारी उनकी हताशा का नतीजा है। अभी तक उन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला है, भविष्य में भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। AAP एक पक्की ईमानदार पार्टी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*