Kerala: तिरुवनंतपुरम निकाय चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत, पीएम मोदी ने LDF-UDF पर साधा निशाना

तिरुवनंतपुरम निकाय चुनाव में NDA की जीत

यूनिक समय, नई दिल्ली। केरल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना ने सभी को चौंका दिया है। राजधानी तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस बड़ी सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और विपक्ष, एलडीएफ (LDF) और यूडीएफ (UDF) पर करारा निशाना साधा।

तिरुवनंतपुरम में जनादेश और पीएम की प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम निकाय चुनाव में एनडीए को मिले जनादेश को “केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण” करार दिया। उन्होंने कहा कि जनता को पूरा विश्वास है कि राज्य की विकास संबंधी आकांक्षाओं को केवल भाजपा ही पूरा कर सकती है। पीएम ने जोर दिया कि उनकी पार्टी इस जीवंत शहर के विकास और लोगों के लिए जीवन स्तर को सुगम बनाने की दिशा में काम करेगी।

तिरुवनंतपुरम नगर निगम की 101 सीटों में से एनडीए ने 50 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है, जबकि बहुमत का आंकड़ा 52 है। वहीं, एलडीएफ को 29, यूडीएफ को 19 और अन्य को 2 सीटें मिली हैं। भाजपा पिछले 10 वर्षों से केरल की राजधानी के शहरी निकाय में सत्ता हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही थी।

LDF और UDF से ‘तंग’ आ चुकी है जनता

पीएम मोदी ने अपनी एक अन्य पोस्ट में केरल के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य के लोग एलडीएफ और यूडीएफ के पारंपरिक शासन से “तंग आ चुके हैं”। उन्होंने दावा किया कि जनता एनडीए को एकमात्र विकल्प के रूप में देख रही है जो सुशासन प्रदान कर सकता है और सभी के लिए अवसरों से युक्त #VikasitaKeralam (विकसित केरल) का निर्माण कर सकता है।

कार्यकर्ताओं के परिश्रम को नमन

तिरुवनंतपुरम निकाय चुनाव मे जीत का श्रेय पीएम मोदी ने जमीनी स्तर पर काम करने वाले पार्टी के मेहनती कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा कि आज का दिन केरल में कार्यकर्ताओं की पीढ़ियों के परिश्रम और संघर्षों को याद करने का दिन है, जिन्होंने इस शानदार परिणाम को संभव बनाया। पीएम ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की ‘शक्ति’ बताते हुए उन पर गर्व व्यक्त किया।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Messi Event: कोलकाता में सॉल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़ के बाद मुख्य आयोजक गिरफ्तार, जांच समिति गठित

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*