एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए इकलौते बेटे का अपहरण, मुक्त कराने पर पुलिस को मिला 50 हजार का इनाम

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए किए गए अपहरण के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाशों के चुंगल से अपह्त युवक को मुक्त कराकर बड़़ी कामयाबी पाई। पुलिस ने दो अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक अपहर्ता तो अपह्त किए गए युवक का दोस्त निकला।


एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने पत्रकारों को बताया कि महाविद्या कालोनी निवासी कागज व्यापारी बृजेश कुमार अग्रवाल ने कोतवाली पर सूचना दी कि उसका पौत्र गन्तव्य अग्रवाल पुत्र सचिन अग्रवाल 09 अप्रेल की सायं से बृजवासी रायल होटल के पास से गुम हो गया है। पुलिस ने गमुशुदगी दर्ज कर ली। 10 अप्रेल की सांय को कोतवाली आकर अवगत कराया कि गन्तव्य के चाचा के फोन पर अपहरण कर लेने एवं फिरौती में एक करोड़ रुपए की मांग की गयी है। कोतवाली पुलिस ने इस घटना के बारे अधिकारियों को अवगत कराया।

एसएसपी ने बताया कि उन्होंने घटना गम्भीरता से लेते हुए एएसपी (सिटी) एवं एएसपी (क्राइम) के नेतृत्व में टीमों का गठन कर, अपहृत गन्तव्य अग्रवाल की सकुशल बरामदगी के निर्देश दिए। सीओ सिटी की अगुवाई में पुलिस टीमों ने मध्य रात्रि में यमुना नदी के किनारे पुराने व नये पुल के बीच निर्माणाधीन मन्दिर के पास बदमाशों को ढूंढ़ निकाला। चारों ओर से की गई घेराबंदी के दौरान अपहर्ताओं से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

गोली से कुख्यात अपराधी शिव कुमार उर्फ शिवा बौहरे पुत्र आनन्द कुमार निवासी त्रिमूर्तिनगर थाना बन्नादेवी अलीगढ़ घायल हो गया। दूसरा अभियुक्त शोभित चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी सीसिया पाड़ा थाना गांधी पार्क अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।
एक अभियुक्त निशान्त पुत्र नामालूम निवासी पला फाटक के पास थाना गांधी पार्क अलीगढ़ अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । एसएसपी ने बताया कि अपहरण के मामले में गन्तव्य अग्रवाल का दोस्त शोभित चौहान ही शामिल निकला।

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों ने बताया कि उन लोगों ने अधिक रुपये कमाने के लिए योजना बनाई थी। शोभित ने बताया कि उसका स्कूल समय का दोस्त है, जो अपने माता – पिता का इकलौता पुत्र है। उसके पिता व्यापारी है जो अपहरण करने पर फिरौती में अच्छा रुपया दे सकते है। इस पर शोभित , शिव कुमार उर्फ शिवा बौहरे तथा निशान्त ने गन्तव्य अग्रवाल के अपहरण की योजना बनाई। यह भी स्वीकार किया कि यदि गन्तव्य अग्रवाल उनको पहचान भी लेता है तो फिरौती मिलते ही उसे जान से मार देंगे । एसएसपी ने सकुशल अपह्त मुक्त कराने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा, गोविंद नगर थाना प्रभारी एमपी चतुर्वेदी, स्वाट टीम प्रभारी सधुवन राम गौतम, एसओजी टीम प्रभारी धीरज कुमार गौतम तथा सर्विलांस सैल प्रभारी जसवीर सिंह आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*