सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन , कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक आयोजित करेगा. इसमें कक्षा 12वीं के वो पेपर्स शामिल होंगे, जो लॉकडाउन के कारण आयोजित नहीं हो पाए थे. वहीं कक्षा 10वीं का पेपर सिर्फ उन छात्रों के लिये आयोजित होगा, जो उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे. बता दें कि कक्षा 12वीं बोर्ड का परिणाम, जेईई एडवांस्ड की मेरिट लिस्ट आने से पहले जारी कर दिया जाएगा. जेईई एडवांस्ड परीक्षा, अगस्त में आयोजित होगी.
कब जारी होगा टाइम टेबल:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा कब आयोजित होगी, इसकी घोषणा तो कर दी है, लेकिन अब तक इसके लिये टाइम-टेबल जारी नहीं किया है. सूत्रों की मानें तो बोर्ड जल्द ही शेष परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी करने वाला है. यह संभव है कि डेटशीट दो या तीन दिनों में जारी कर दी जाए.
बोर्ड 29 विषयों के लिये परीक्षा आयोजित करेगा, जो कॉलेज में एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण हैं. कक्षा 12वीं के लिए, शेष पेपरों में व्यावसायिक अध्ययन, भूगोल, हिंदी (कोर), हिंदी (वैकल्पिक), गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान (पुराना), कंप्यूटर विज्ञान (नया), इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस (पुराना), इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस (नया), सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी शामिल हैं.
बता दें कि सीबीएसई परीक्षा की तारीख की घोषणा करने के साथ ही एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ने जेईई मेन (JEE Main), नीट (NEET) की तारीख भी जारी की है. जेईई मेन (JEE Main) जहां 18 जुलाई और 23 जुलाई को आयोजित होगी, वहीं नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन 26 जुलाई को होगा. जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) 23 अगस्त 2020 को आयोजित होगी. जबकि UGC NET, IGNOU प्रवेश परीक्षा (IGNOU entrance exams) के लिये तारीखों की घोषणा होनी अभी बाकी है.
Leave a Reply