
यूनिक समय, नई दिल्ली। कोलकाता मेट्रो ने 14 मार्च को होली के अवसर पर अपनी मेट्रो सेवाओं में कटौती करने की घोषणा की है। मेट्रो प्रशासन ने एक आधिकारिक बयान जारी कर यात्रियों को सूचित किया, ताकि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बना सकें।
देखें नया टाइम टेबल
- 14 मार्च को अपराह्न 2:15 बजे से मेट्रो के दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया खंड और उत्तर-दक्षिण गलियारे पर कुल 60 सेवाएं चलेंगी, जबकि सामान्य दिनों में इस गलियारे पर 262 सेवाएं उपलब्ध होती हैं।
- पूर्व-पश्चिम गलियारे के एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान खंड पर भी शुक्रवार को अपराह्न 3:00 बजे से केवल 42 सेवाएं चलेंगी, जबकि सामान्य दिनों में इस खंड पर कुल 130 सेवाएं संचालित होती हैं।
- पूर्व-पश्चिम गलियारे के सियालदह-सेक्टर पांच खंड पर भी 14 मार्च को अपराह्न 3:00 बजे से केवल 22 सेवाएं उपलब्ध होंगी, जबकि सामान्य कार्य दिवसों पर इस खंड पर कुल 106 सेवाएं चलती हैं।
Leave a Reply