पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज बंद रहेगा कोसीकलां का बाजार

कोसीकलां का बाजार बंद

यूनिक समय, मथुरा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज शुक्रवार को कोसीकलां का बाजार बंद रहेगा। बंद को सफल बनाने के लिए सामाजिक, व्यापारिक व राजनीतिक संगठनों ने गुरुवार को पूरा जोर लगा दिया। व्यापारियों ने संपर्क कर बंद में शामिल होने की अपील की। ​​

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष धर्मवीर शर्मा ने कहा कि इस बंद के जरिए निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या करने वाले आतंकियों व उन्हें संरक्षण देने वाले पाकिस्तान का विरोध किया जाएगा।

गुरुवार को व्यापारियों ने बाजारों में एकत्र होकर व्यापारियों से कोसीकलां का बाजार बंद करने का आह्वान किया। कल शाम भरत मिलाप चौक पर हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि व्यापार व प्रतिष्ठान बंद रखकर सरकार से मांग की जाएगी कि व्यापारियों के टैक्स से खरीदे गए हथियारों का इस्तेमाल करने का समय आ गया है। आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है तो पाकिस्तान को खत्म करना होगा।

बैठक के बाद व्यापारियों व सामाजिक संगठनों के लोगों ने संपर्क कर रैली निकाली और लोगों से बंद में समर्थन मांगा। लाठी बाजार, बजाजा बाजार, सब्जी मंडी, पंजाबी बाजार, घंटाघर, पुरानी जीटी रोड, रेलवे रोड, बस स्टैंड, अग्रसेन मार्ग, थाना रोड आदि स्थानों पर जनसंपर्क किया गया। चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन भागवत रुहेला, अशोक बठैनियां, धर्मवीर शर्मा, शिवकांत चौधरी, महेशपाल, अजय चौमुंहियां, हुकम अग्रवाल, संजय बठैनियां, अशोक जैन, टिकुन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*