वात्सल्य ग्राम में खुला कोविड सेंटर, केंद्रीय मंत्रियों समेत यूपी के सीएम ने ऑनलाइन संबोधन किया

वात्सल्य ग्राम में कोविड सेंटर के शुभारंभ पर दीदी मां साध्वी ऋतंभरा, डीएम नवनीत सिंह चहल, जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल आदि।

यूनिक समय, वृंदावन। साध्वी दीदी मां ऋतंभरा के सानिध्य में वात्सल्य ग्राम में कोविड सेंटर का शुभारंभ हो गया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कोविड सेंटर ऑनलाइन उदघाटन किया।

कहा कि इस कोविड सेंटर से लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। ऑन लाइन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डा. हर्षवर्धन, नितिन गड़करी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, मंत्री जयप्रताप सिंह आदि ने भाग लिया। इस मौके पर युगपुरुष महामण्डलेश्वर स्वामी परमानंद गिरि महाराज, स्वामी महेशानंद, डीएम नवनीत सिंह चहल, जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, सीता दीदी, साध्वी सत्यकीर्ति , सत्यश्रवा, संजय भैया, एसडीएम क्रांति शेखर सिंह, सीएमओ डा. रचना गुप्ता, डॉ. यशपाल आर्या , महावीर प्रसाद मानसिगका ,प्रमोद गर्ग कसेरे तथा स्वास्तिका एवं गौरीशंकर आदि उपस्थित थे। प्रारंभ में आचार्य विष्णु कांत शास्त्री एवं कर्मकांड प्रमुख भागवत आचार्य आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न कराया।

भजन आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष चांद बिहारी पाटोदिया, राजेंद्र खेतान ने कहा कि कोविड-सेंटर अत्यंत सुविधा युक्त है। डा. श्याम अग्रवाल तथा जय भगवान गोयल ने बताया कि रोगियों एवं रोगियों के तीमारदारों के लिए भी वात्सल्य ग्राम की ओर से सभी व्यवस्थाएं निशुल्क रहेंगी। प्रारंभ में ओमप्रकाश गोयंका ने अतिथियों का स्वागत किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*