मुंबई। पीएम मोदी तीन दिन के यूरोप टूर पर थे। इस दौरान जर्मनी में 7 साल के लड़के, जिसका नाम आशुतोष है ने एक देशभक्ति गाना हे जन्मभूमि भारत.. सुनाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। लेकिन इसी बीच कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इसी वीडियो को एडिट कर अपने ट्विटर पर शेयर किया, जिसकी वजह से वे मुश्किलों में फंस गए है। दरअसल, उन्होंने बच्चे के देशभक्ति गाने का वीडियो एडिट कर उसमें फिल्म पीपली लाइव का गाना महंगाई डायन खाए जात है डाल दिया। बता दें कि कुणाल कामरा जो अक्सर भाजपा और पीएम की आलोचना कर मुसीबत में पड़ जाते हैं अब बच्चे का वीडियो एडिट पर फंस गए है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- अब ये किसने किया। हालांकि, एडिट वीडियो को बाद में हटा दिया गया, लेकिन विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। बता दें कि कामरा की इस हरकत के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेकर ट्विटर को नोटिस भेजा है। आयोग ने ट्विटर को कामरा के अकाउंट पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
The video is in the public domain by a news Organisation.
The joke is not on your son, while you enjoy your son sing for his motherland to the most popular son, there are songs that he should listen to from people of his country also ✌????✌????✌???? https://t.co/aKnVk9lDSR
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) May 5, 2022
कॉमेडियन कामरा की इस हरकत पर बच्चे के पिता गणेश पोल ने जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कामरा के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा- वो मेरा 7 साल का बेटा है, जो अपनी मातृभूमि के गाना गाना चाहता था। वो अभी बहुत छोटा है लेकिन मिस्टर कामरा या कचरा आप जो भी हैं, वो अपने देश को आपसे भी ज्यादा प्यार करता है। मेरे बेटे को अपनी गंदी पॉलिटिक्स से दूर रखे। वहीं, कामरा ने पोल को टैग करते हुए कहा कि ओरिजन वीडियो पहले से ही पब्लिक डोमेन में है। कामरा मे आगे लिखा- ये मजाक आपके बेटे पर नहीं है। आप अपने बेटे को उसकी मातृभूमि के लिए गाना गाते वक्त आनंद लेते है लेकिन ऐसे गाने भी है जो उसे अपने देश के लोगों से सुनने चाहिए।
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने खुद के ट्रोल होने और अपनी गिरफ्तारी की बात को लेकर कहा- पिता अपने बेटे को डेमो सिंगिंग के दौरान पीएम के लिए मार्गदर्शन कर रहे है जबकि सभी के पास कैमरा और सोशल मीडिया पर फुटेज शेयर किए गए। पीएम को बच्चा पब्लिक डोमेन में मिला, मुझे नहीं।
Leave a Reply