
यूनिक समय, नई दिल्ली। टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा अचिंत कौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘जमाई राजा’, ‘स्वाभिमान’ और ‘झांसी की रानी’ जैसे लोकप्रिय सीरियल्स में दमदार किरदार निभा चुकीं अचिंत कौर ने सोशल मीडिया के ज़रिए काम की अपील की है।
एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अब फिर से एक्टिंग और वॉयस आर्ट से जुड़ी नई परियोजनाओं की तलाश कर रही हैं। उन्होंने कहा, “नमस्कार, मैं एक एक्टर और वॉयस आर्टिस्ट हूं। मैंने कई प्लेटफॉर्म्स पर काम किया है और अब भारत व इंटरनेशनल लेवल पर नए और रोमांचक मौकों की तलाश में हूं।”
वीडियो में अचिंत ने यह भी बताया कि वह फिल्मों, वेब सीरीज़, शॉर्ट फिल्मों, वॉयस ओवर और सोशल मीडिया कोलैबोरेशन जैसे हर प्रकार के क्रिएटिव काम के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने मैनेजर तनुजा मेहरा और सोशल मीडिया मैनेजर रेवा खरे शर्मा की जानकारी भी साझा की, ताकि इच्छुक निर्माता या कास्टिंग डायरेक्टर उनसे संपर्क कर सकें।
अचिंत कौर लंबे समय से टीवी स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन उनकी पिछली भूमिकाएं आज भी दर्शकों को याद हैं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मंदिरा और ‘कहानी घर घर की’ में पल्लवी जैसे किरदारों ने उन्हें खास पहचान दिलाई थी। इसके अलावा, उन्होंने ‘हॉन्टेड 3डी’, ‘हीरोइन’, ‘2 स्टेट्स’ और ‘कलंक’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
उनकी इस पहल पर फैंस और इंडस्ट्री के साथी कलाकारों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। अचिंत कौर का यह कदम इस बात का उदाहरण है कि एक कलाकार की यात्रा में लगातार अवसरों की तलाश और आत्मविश्वास कितना जरूरी होता है।
Leave a Reply