रिश्वत लेते गोवर्धन तहसील का लेखपाल रंगेहाथ गिरफ्तार

  • दाखिला खारिज कराने के डेढ़ लाख रुपए मांगे थे
  • सवा लाख लेने के बाद भी कर रहा था टालमटोल

विशेष संवाददाता
मथुरा। एंटी करप्शन आगरा की टीम ने गोवर्धन के लेखपाल प्रमोद दीक्षित को औरंगाबाद निवासी कैलाश चंद प्रजापति से खेत का दाखिला खारिज कराने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जाता है शिकायतकर्ता कैलाश चंद प्रजापति ने भरतपुर रोड पर एक खेत खरीदा था, जिसका दाखिला खारिज कराने के लिए लेखपाल प्रमोद दीक्षित द्वारा डेढ़ लाख की मांग की गई। शिकायतकर्ता द्वारा उनको सवा लाख रुपए दे भी दिए गए। उसके बावजूद वह कार्रवाई करने के लिए टालमटोल करते रहे। कैलाश चंद ने आगरा में एंटी करप्शन विभाग को उसकी शिकायत की। पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के आदेश पर इंस्पेक्टर कुशलवीर सिंह और उनकी टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार करने का जाल बिछाया। बुधवार को कृष्ण धाम कॉलोनी में 15,000 लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने प्रमोद दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया और रिश्वत की रकम भी मौके पर ही बरामद कर ली। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*