संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। शनिवार की सायं आठ बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक लागू किए कोरोना कफ्र्यू की अवधि आज सुबह खत्म होने के साथ ही सड़कों पर जिंदगी लौट आई। दिन निकलने के साथ ही दिनचर्या शुरु हो गई। कोई मार्निंगवाक के लिए घर से निकला तो कोई अपने प्रतिष्ठान खोलने के लिए निकला। दिन चढ़ने के साथ बाजारों में फिर से 35 घंटे पहले जैसी रौनक दिखाई देने लग गई। इस सबके बावजूद लोगों की लापरवाही देखने को मिली।
शायद किसी ने इस बात का अहसास नहीं किया कि कोरोना कफ्र्यू क्यों लगाया जा रहा है। लोग आज जब घरों से बाहर निकले तो अधिकांश के मुंह पर मास्क दिखाई नहीं दिया। बाजारों में न तो सोशल डिस्टेंसिंग और ना ही कोई बचाव के लिए उत्साहित नजर आया। इस बात से अंदाज लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है।
कोसीकलां प्रतिनिधि के अनुसार मुख्य चौराहा घंटाघर हो अथवा पुराना जी.टी. रोड मार्ग हो जाम के झाम का नजारा सोमवार को पूरे दिन देखने को मिला।
शहर में कपड़ों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। दुकनदार और ग्राहक दोनों मास्क नहीं लगा रहे हैं।
इसी प्रकार खानपान साम्रगी की दुकानों और चाट पकौड़ी की दुकानों पर लोग बिना किसी सावधानी के खरीद फरोख्त कर रहे हैं। मंगलवार को सुबह सब्जी मंडी में ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही खरीदारी करते दिखे।
बैकों में भी लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
Leave a Reply