चक्रवात फैनी पश्चिम बंगाल में कमजोर पड़ा, बढ़ा बांग्लादेश की ओर

नई दिल्ली। ओडिशा में तबाही मचाने के बाद तूफान ‘फानी’ पश्चिम बंगाल में दस्तक दी। तूफान की वजह से राज्य में तेज हवाएं चल रही हैं। तूफान के टकराने से पहले ही कोलकाता में जोरदार बारिश हो रही है। कोलकाता में तेज बारिश के चलते हवाई यात्राओं को रद्द कर दिया गया है। वहीं, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हावडा-चेन्नई मार्ग पर करीब 220 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। तूफान के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के मद्देनजर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्वनियोजित अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है और स्थति पर नजर रख रही हैं।

पश्चिम बंगाल में चक्रवात फैनी शनिवार की सुबह कमजोर पड़ गया। अब यह पड़ोसी बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है। क्षेत्रीय मौसम केंद्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में रात में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और मध्यम से भारी बारिश हुई।

एयर इंडिया ने फैनी की वजह से फंसे हुए यात्रियों के लिए दिल्ली-भुवनेश्वस के बीच आज अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा जाएंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैं हालात का जायजा लेने के लिए 6 मई को ओडिशा जाऊंगा।

तूफान प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए एअर इंडिया ने पहल की है। एअर इंडिया इसके लिए कोई किराया नहीं लेगी। एअर इंडिया के मुताबिक फानी से प्रभावित हुए इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए वो किराया नहीं लेगी।

ओडिशा में फानी के कहर से अबतक कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। चक्रवाती तूफान के असर से कम से कम 220 ट्रेनें रद्द हो गई हैं। फिलहाल तूफान पश्चिम बंगाल पहुंचा है, जहां भारी बारिश हो रही है।

चक्रवाती तूफान फानी के तांडव के चलते ओडिशा के पुरी और भुवनेश्वर अंधकार में डूब गए हैं। पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। साथ ही टेलीकॉम सर्विस भी बाधित हो गई हैं। शनिवार सुबह तक टेलीकॉम सर्विस शुरू होने की बात कही जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*