महाकुंभ में जाने वाली मथुरा रोडवेज बसों की मिलेगी लाइव लोकेशन

रोडवेज बसों

यूनिक समय ,मथुरा। रोडवेज बसों में अब ट्रेनों की तरह यात्रियों को बस की लाइव लोकेशन मिलेगी। मथुरा परिवहन निगम की 50 बसें प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लेकर जाएंगी। इन बसों को जीपीएस डिवाइस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) और बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) से लैस किया जा रहा है। जिससे यात्री बसों की लाइव लोकेशन घर बैठे ले सकते हैं।

रोडवेज निगम के बेड़े में शामिल 154 बसों का संचालन अलग-अलग मार्गाें पर किया जा रहा है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए निगम ने बसों की तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार प्रयागराज के लिए जाने वालीं 50 बसों में जीपीएस डिवाइस को लगाना शुरू कर दिया है। यात्री परिवहन निगम के सुगम नाम के एप पर इसकी लोकेशन पता लगा सकेंगे। मोबाइल एप पर रोडवेज की लाइव लोकेशन से यात्रियों को बस स्टैंड पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

सुगम के जरिए उनको बसों की लोकेशन, समय सारिणी और रूट की सही जानकारी एक ही जगह मिल सकेगी। डिपो के अधिकारियों ने बताया कि जनवरी से महाकुंभ में जाने वाली सभी बसों की लाइव लोकेशन यात्रियों को मिलने लगेगी। वहीं चालक-परिचालकों को श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने को भी निर्देश दिए गए हैं।

निगम के अधिकारियों ने बताया कि कुंभ के लिए जाने वाली बसों में पैनिक बटन लगाने का कार्य शुरू हो गया है। रोडवेज की नई बीएस-6 मॉडल बसों में जीपीएस और पैनिक बटन भी लगा है। डिपो की पुरानी बसों में यह सुविधा नहीं है। उनमें लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो दिसंबर तक सभी में लग जाएगा। यात्रियों को बस में कोई असुरक्षा महसूस होती है तो वह इस बटन को दबाकर सहायता ले सकता है। इसका संपर्क डिपो के कार्यालय से होगा। कार्यालय का कर्मचारी चालक-परिचालक से संपर्क करके यात्री से जानकारी लेगा।

महाकुंभ में जाने वाली 50 बसों में जीपीएस, बीटीएस के साथ पैनिक बटन लगाया जा रहा है। जिससे यात्री को बस की लाइव लोकेशन हर जगह मिल सकेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*