नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों के कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंस (Social Distance) मेंटेन करने की अपील की थी। बुधवार से ही लोग पीएम की इस अपील पर अमल करते दिखे।
देश भर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन का बुधवार को पहला दिन है। इस दौरान जरूरी सामान की दुकानें खुली हुई हैं. इन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसके लिए लोग नए नए कदम उठा रहे हैं।
पीएम मोदी ने मंगलवार को लोगों के बंद के दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील की थी. बुधवार से ही लोग पीएम की इस अपील पर अमल करते दिखे.
पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने जरूरी सामान बेच रही दुकानों के बाहर घेरे बना दिये हैं जिसमें खड़े होकर ही लोग सामान खरीद रहे हैं.
अहमदाबाद, पुणे, मुंबई जैसे कई शहरों में में किराने और दवा की दुकानों के बाहर ग्राहकों को घेरों के अंदर खड़ा रहने के लिए कहा गया है. ये घेरे एक दूसरे से एक या दो मीटर की दूरी पर बनाए गए हैं.
सिर्फ किराने और दवा ही नहीं बल्कि सब्जी की दुकान पर भी इस तरह के घेरे देखने को मिले.
Leave a Reply