लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा में शामिल हुए डॉ. राजेश मिश्रा, वाराणसी लोकसभा सीट से रह चुके हैं सांसद

वाराणसी

वाराणसी से कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे राजेश मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता ग्रहण की है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजेश मिश्रा के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद रहे डॉ. राजेश मिश्रा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

वर्ष 2004 में कांग्रेस पार्टी से डॉ. राजेश मिश्रा वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर सांसद बने थे। इसके बाद से यहां कांग्रेस को जीत नहीं मिली। इधर, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने डॉ. राजेश मिश्रा को वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात कही तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

इससे पहले चर्चा थी कि राजेश मिश्रा ठीक चुनाव के बीच कांग्रेस से पाला बदल कर समाजवादी पार्टी के पाले में जा सकते हैं और सपा की साइकिल पर सवार होकर भदोही लोकसभा सीट से ताल ठोक सकते हैं। अजय राय और राजेश मिश्रा के बीच तनातनी लंबे समय से चर्चा का विषय बनी रही है, लेकिन चुनाव के बीच कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं में यह अनबन पार्टी को नुकसान पहुंचा सकती है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*