चारों ओर पानी ही पानी, कैमीकल से बारिश कराने वाले शहर में बारिश ने तोड़ा रिकार्ड
प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। दुबई में आई बाढ़ के कारण मथुरा के लोग चिंतित हो उठे। यहां रहने वाले परिवारों ने फोन करके बाढ़ की भयावह स्थिति के बारे में जानकारी ली। बाढ़ के पानी में मथुरा के करीब 1200 लोग फंस गए थे। उन्होंने ठाकुर द्वारकाधीश महाराज की याद करके कई दिन मुसीबत में बिताए, लेकिन चमत्कार यह हुआ कि कोई जनहानि नहीं हुई।
दुबई में आई बाढ़ के बारे में अधिवक्ता राकेश तिवारी ने यूनिक समय को बताया कि चार-दिन पहले दुबई में बाढ़ ने विभिषिका देखकर हर कोई हैरान रह गया। घरों, प्रतिष्ठानों के आगे पानी हिलोरे मार रहा था। कई-कई फुट पानी घरों में घुस गया। गाड़ियां पानी में डूब गयी थी।
बाढ़ आने के बारे में अधिवक्ता राकेश तिवारी कहते हैं कि दुबई सरकार आए दिन कैमिकल से बारिश कराती है, लेकिन इंद्रदेवता ने वहां की सरकार को अपना ऐसा रौद रुप दिखाया कि सभी लोग हिल गए । दुबई में रहने वाले मथुरा के लोगों से बातचीत के आधार पर अधिवक्ता राकेश तिवारी ने बताया कि दुबई में पानी निकासी का सिस्टम सही नहीं है। इसलिए बारिश का पानी समुद्र से वापस दुबई शहर में हिलोरे मारने लगा।
Leave a Reply