
यूनिक समय, मथुरा। श्री रंगनाथ मंदिर में चल रहे दस दिवसीय ब्रह्मोत्सव के दूसरे दिन भगवान रंगनाथ और माता गोदा स्वर्ण निर्मित सूर्य प्रभा पर विराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए निकले। इस दौरान, ठाकुर गोदा रंगमन्नर के स्वागत हेतु भक्तों ने सुंदर रंगोलियां सजाई।
बारहद्वारी पर, मंदिर के महंत गोवर्धन रंगाचार्य के नेतृत्व में विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार हुआ, जिसके बाद भगवान की दिव्य आरती और कुंभ आरती संपन्न हुई। इसके बाद भगवान की सवारी स्वर्ण निर्मित सूर्य प्रभा में नगर भ्रमण के लिए निकली, जिससे पूरा मंदिर परिसर भगवान रंगनाथ के जयकारों से गूंज उठा।
मंदिर के रघुनाथ स्वामी ने भगवान रंगनाथ की सवारी के महत्व पर प्रकाश डाला, जिससे भक्तों के बीच उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना रहा।
Leave a Reply