यूनिक समय, मथुरा। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, श्री वामन भगवान महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में वामन भगवान शोभायात्रा कुंज बिहारी मंदिर से भव्यता पूर्वक निकल गई शोभा यात्रा का शुभारंभ , शोभा यात्रा के अध्यक्ष पं श्याम शर्मा , मुख्य संयोजक पं राजेश पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय शर्मा पार्षद, ने आरती उतार कर किया शोभा यात्रा में सभी विप्र समाज के प्रबुद्ध जनों ने भारी संख्या में भाग लिया हम शोभायात्रा में गणेश जी की झांकी, मां यमुना की झांकी, खाटू श्याम की आकर्षक झांकी, एवं वामन भगवान का रथ आकर्षक सात सज्जा के साथ चल रहा था
बैंड और नपीरी की मनोहारी प्रस्तुति मन मोह रही थी शोभायात्रा का जगह-जगह सर्व समाज के द्वारा भव्य स्वागत किया गया शोभा यात्रा से पहले विचार गोष्ठी को संबोधित करते महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एकता के सूत्र में बांधते हैं परशुराम शोभा यात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राम गोपाल शर्मा, इं राजकुमार शर्मा व संजय हरियाणा, ने कहा भगवान वामन का अवतार हमें यह प्रेरणा देता है कि किसी भी व्यक्ति को साधारण नहीं समझना चाहिए
राजा बलि ने वामन अवतार को साधारण समझा और भगवान ने तीन पद में संपूर्ण ब्रह्मांड को नाप लिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंकज चतुर्वेदी, विजय शर्मा पार्षद, अर्जुन पंडित, कुलदीप शर्मा, सर्वेश चतुर्वेदी , गोपाल शर्मा, संजय हरियाणा,दाउ दयाल पंडा, राज नारायण गौड़ विनोद दीक्षित , संजय शर्मा , राजू पंडित , आशीष शर्मा,नितिन चतुर्वेदी, राजीव शर्मा,हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष, ज्योति चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार लवानिया, आनंद शर्मा, संतोष शर्मा आदि मौजूद थे
Leave a Reply