यूनिक समय, नई दिल्ली। कैलिफोर्निया में जंगलों की आग ने लॉस एंजिल्स में भयंकर तबाही मचा रखी है। तीन दिन पहले जंगल में लगी यह आग, शहर तक पहुंच चुकी थी और अब ये लगातार बढ़ती ही जा रही है। आग के कारण हजारों घर जलकर राख हो चुके हैं। इस आग की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने भीषण आग से हुई तबाही की तुलना परमाणु बम के हमले के बाद होने वाले नुकसान से की जा रही है। लूना ने गुरुवार को कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे इन इलाकों में परमाणु बम गिराया गया हो। लॉस एंजिल्स के वेस्ट हिल्स इलाके में गुरुवार की शाम में फिर से आग लग गई। इस आग ने कुछ ही घंटों के भीतर 900 एकड़ से ज्यादा जमीन को जलाकर राख कर दिया है। इस कारण हजारों लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।
जो बाइडन ने कैलिफोर्निया के जंगलों की आग को इतिहास की सबसे विनाशकारी आग दुर्घटना बताया है। इस भयावह आपदा से निपटने के लिए वहाँ के गवर्नर गेविन न्यूसम ने नेशनल गार्ड को तैनात किया है। अमेरिकी सेना की उत्तरी कमांड ने गुरुवार को लॉस एंजिल्स की आग से निपटने में मदद के लिए 8C-130 मिलिट्री विमान को भेजा था। इसके साथ-साथ उन्होंने कुछ इलाकों में चेतावनी भी दी है।
Leave a Reply