यूनिक समय, मथुरा। एलएंडटी कंपनी का अधिकारी बन एक व्यक्ति को जेवर एयर पोर्ट पर ठेका दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये ठग लिए। अपने साथ हुई ठगी का पता लगने पर पीड़ित ने कोतवाली वृंदावन में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास असली व नकली नोट भी बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार कान्हा माखन वाटिका वृंदावन निवासी रमेश सिंह पुत्र सरदार सिंह के पास एलएंडटी के अधिकारी बनकर कान्हा माखन वाटिका में रहने वाले पवन अपने साथी श्यामवीर मोहन नगर थाना गोविंदनगर व विष्णु निवासी नगला हरी थाना राया अन्य व्यक्ति के साथ आए। इन लोगों ने रमेश से कहा कि उनकी कंपनी को जेवर एयरपोर्ट पर काम मिला हुआ है। अगर काम करना चाहते हो तो तम्हें काम दिला दिया जाएगा। काम दिलाने के एवज में इन लोगों ने ढाई लाख रुपये रमेश सिंह से ले लिए। रमेश को जब काफी दिनों तक काम नहीं मिला तो उसने जानकारी जुटाई। उसे पता लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी कर इन लोगों ने रुपये ठग लिए हैं। उसने इनके खिलाफ थाना वृंदावन में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने अद्धा चौकी प्रभारी रोहित कुमार को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगाया। बताया गया कि प्रभारी निरीक्षख विजय कुमार को मुखबिर से इन लोगों के बारे में सूचना मिली। उन्होंने चौकी प्रभारी के साथ पुलिस फोर्स को लेकर पानी घाट तिराहे के समीप से पवन, राजवीर व विष्णु को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से मिले एक काले बैग में रखे 53 हजार रुपये के असली नोट व 13 गड्डी पांच सौ रुपये के चूरन के नोट व चार मोबाइल भी बरामद हुए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Leave a Reply