
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर निर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के फ्लैटों का उद्घाटन किया और 72 गरीब परिवारों को उनकी चाबियां सौंपी। माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त यह जमीन हजरतगंज के पॉश इलाके डालीबाग के पास स्थित थी।
मुख्यमंत्री का संदेश:
सीएम योगी ने इस अवसर पर स्पष्ट संदेश दिया कि “किसी गरीब की, सार्वजनिक संपत्ति की, किसी सरकारी भूमि पर अगर माफिया ने कब्जा किया तो उसका यही हाल होगा। जो हमने यहां किया और प्रयागराज में पहले किया है।” उन्होंने बताया कि लखनऊ की इस सबसे प्राइम लोकेशन पर एक फ्लैट का मार्केट रेट लगभग एक करोड़ रुपये है, जबकि एलडीए ने यह आवास आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए मात्र 10 लाख 70 हजार रुपये में उपलब्ध कराया है।
सीएम योगी ने माफिया और पेशेवर अपराधियों से सहानुभूति रखने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब यूपी की कानून व्यवस्था को मॉडल के तौर पर जाना जाता है।
योजना का विवरण:
एलडीए ने मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे से लगभग 2,322 वर्गमीटर बेशकीमती भूमि खाली कराई थी। इस भूमि पर ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के 3 ब्लॉक में कुल 72 EWS फ्लैट बनाए गए हैं, जिनका क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर है। हर फ्लैट की कीमत 10.70 लाख रुपये है। योजना की लोकेशन अत्यंत प्राइम है, जो 1090 चौराहा, नरही और हजरतगंज जैसे प्रमुख स्थानों से केवल पांच से 10 मिनट की दूरी पर है।
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि योजना के लिए 4 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 के बीच पंजीकरण हुआ, जिसमें लगभग 8000 लोगों ने पंजीकरण कराया। लाभार्थियों को फ्लैट लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से आवंटित किए गए। योजना में स्वच्छ जल, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था और दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, साथ ही रोड और पार्क का निर्माण भी किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एकता वन में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को चाबी सौंपकर उन्हें नए घर के लिए बधाई दी।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: World News: अमेरिकी चुनावों में भारतीय मूल के उम्मीदवार गजाला हाशमी और जोहरान ममदानी ने रचा इतिहास
Leave a Reply