विवादित बयान: मेनका गांधी ने मुस्लिमों को ये क्या कह दिया…, वीडियो वायरल

नई ​दिल्ली। पीलीभीत छोड़कर इस बार सुल्तानपुर से चुनाव लड़ने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जनता से वोट लेने की प्रक्रिया को मेनका गांधी सौदेबाजी करार देती दिख रही हैं.
मेनका गांधी वीडियो में साफ कहती सुनाई पड़ रही हैं, ‘मैं जीत रही हूं लोगों की मदद और प्यार से…लेकिन अगर मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा, क्योंकि इतना मैं बता देती हूं कि दिल खट्टा हो जाता है. फिर जब मुसलमान आता है काम के लिए तो मैं सोचती हूं कि रहने ही दो, क्या फर्क पड़ता है? आखिर नौकरी एक सौदेबाजी ही तो होती है. हम सब महात्मा गाधी की छठवीं औलाद तो हैं नहीं कि हम देते ही जाएंगे और फिर इलेक्शन में मार खाते जाएंगे.’
इसके बाद प्रियंका ने पीलीभीत का जिक्र करते हुए कहा कि आप वहां अपने लोगों से पूछ सकते हैं कि अगर हमसे कोई गुस्ताखी हुई हो तो फिर मुझे वोट मत दीजिएगा.
जिस सभा को मेनका इस वीडियो में संबोधित कर रही हैं उसमें ज्यादातर लोग अल्पसंख्यक समुदाय के ही दिखाई दे रहे हैं. मेनका यह भी कहती हैं कि मैं आपके पास दोस्ती का हाथ लेकर आई हूं. लेकिन, अगर चुनाव नतीजों के समय के आपके पोलिंग बूथ से हमारे लिए सिर्फ सौ या पचास वोट निकले तो समझ लीजिएगा.
गौरतलब है कि मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी ने 2009 में पीलीभीत में चुनाव प्रचार के दौरान एक विवादित बयान दिया था जिसे लेकर खूब हो-हल्ला मचा था. वरुण ने एक सभा में कहा था, ‘अगर कोई हिंदुओं की ओर हाथ बढ़ाता है या फिर ये सोचता हो कि हिंदू नेतृत्वविहीन हैं तो मैं गीता की कसम खाकर कहता हूं कि मैं उस हाथ को काट डालूंगा.’ इस बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया था जिस पर वरुण गांधी को माफी मांगनी पड़ी थी.

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*