लखनऊ के लुलु मॉल का मैनेजर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार

लुलु मॉल

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित प्रसिद्ध लुलु मॉल एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार एक गंभीर आपराधिक मामले को लेकर। मॉल के एक मैनेजर, फरहाज़, को एक युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, मॉल में कार्यरत एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि मैनेजर फरहाज़ ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया और बाद में उसी वीडियो के दम पर उससे पैसे ऐंठने लगा। पैसे न देने पर वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दी गई।

युवती ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि फरहाज़ ने उसके साथ मारपीट की और उसे सिगरेट से भी दागा। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी फरहाज़ के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि लुलु मॉल पहले भी विवादों में रहा है। इसके उद्घाटन के तुरंत बाद, मॉल के अंदर कुछ लोगों द्वारा नमाज़ पढ़ने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस घटना पर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई थी और मॉल के बाहर प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ करने की मांग की थी। उस समय मॉल प्रबंधन ने भी नमाज़ पढ़ने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और यह स्पष्ट किया था कि मॉल परिसर के भीतर किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं है।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के चुरू में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट हुआ क्रैश 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*