यूपी: प्रेमी जोड़े को परिजनों ने मारी गोली

यूपी के बिजनौर में प्रेम-प्रसंग में फरार चल रहे युवक युवती को परिजनों द्वारा गोली मारे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमिका की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को मेरठ रेफर कर दिया गया है। वहीं मामले में पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
घटना 4 मई को होना बताया गया है। जिले के शिवालाकला थानाक्षेत्र के भैसा इलाके में प्रेमी-प्रेमिका को परिजनों द्वारा गोली मारे जाने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। लहुलुहान प्रेमी जोड़े को आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल की।
पुलिस के मुताबिक भैंसा निवासी अरमान ने अपने गांव की युवती महताब से नौ माह पहले घर से भागकर शादी की थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अरमान की उम्र चालीस से अधिक है। वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। अरमान व महताब की उम्र में काफी अंतर था। इसलिए परिजन इस शादी से खुश नहीं थे। वहीं अरमान दोनों पत्नियों के साथ गांव में एक मकान में रहता है।

प्रेमी व प्रेमिका की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों को मेरठ रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार युवती को कनपटी से सटाकर गोली मारी गई जिसमें वह गंभीर घायल हो गई। प्रेमी को कमर में गोली लगी है। मामले में पुलिस में तहरीर नहीं दी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*