देश के कई राज्यों में लंपी वायरस तेजी के साथ फैल रहा है. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, दिल्ली , हरियाणा, राजस्थान, गुजरात सरकार समेत अन्य को नोटिस जारी किया है. SC में अब इस मामले की अगली सुवनाई 4 हफ्ते बाद होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या अपने इसको लेकर केंद्र सरकार के सामने अपनी बात रखी है. याचिका में कहा गया है कि लंपी वायरस 37,000 से ज्यादा गायों में फैल चुका है. राज्य सरकारें लंपी वायरस को रोकने में लापरवाही कर रही हैं. याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है.
बता दें कि लंपी वायरस ने देश के कई राज्यों में कहर बरपा रखा है. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और गुजरात जैसे राज्यों में गायों के शवों को दफनाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं बची है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरस से देशभर में करीब 50,000 से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 37 हजार मौतें राजस्थान में दर्ज की गई हैं.
Leave a Reply