आजादी के बाद पहली बार कश्मीर में चली लग्जरी ट्रेन, ‘नाम रखा है विस्टाडोम’

Vistadome Train in Kashmir

देश के दूसरे राज्यों और शहरों की तरह ही अब जम्मू कश्मीर के लोग भी लग्जरी ट्रेन के सफर का आनंद ले सकेंगे। जम्मू कश्मी के एलजी मनोह सिन्हा ने नौगाम रेलवे स्टेशन पर कश्मीर की पहली ऑल वेदर ग्लास सीलिग एयकंडीशन ट्रेन का उद्घाटन किया है। इस ट्रेन को विस्टाडोम नाम दिया गया है। सोशल मीडिया पर ट्रेन के उद्घाटन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे भारत सरकार की अच्छी पहल मान रहे हैं।

370 हटने के बाद कश्मीर में विकास – Vistadome Train in Kashmir

कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद विकास में तेजी आई है। जम्मू कश्मीर में ऑल वेदर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। पुलों, फ्लाइओवर्स का निर्माण किया जा रहा है। अब आजादी के बाद पहली बार लग्जरी ट्रेन चलाई जा रही है। इससे पहले हाइड्रोजन वाली बस का उद्घाटन भी किया गया है, जो कि लद्दाख रीजन में चलाई जा रही है। सरकार की इस पहल पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। यूजर्स का कहना है कि इससे कश्मीर पहुंचने वाले टूरिस्टों को बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

यह भी पढ़ेः – व्हीकल अबॉर्ट मिशन के पहले टेस्ट का काउंटडान शुरू, शनिवार सुबह 8 बजे भरेगा उड़ान

आजादी के बाद जम्मू कश्मीर में पहली लग्जरी ट्रेन चलने पर युवाओं ने खुशी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि विस्टाडोम के चलने से कश्मीर की खूबसूरती को और भी बेहतर तरीके से निहारा जा सकेगा। इसके लिए रेलवे बधाई का पात्र है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि कश्मीर के लोग इस तरह के विकास को मिस कर रहे थे। पहले की पॉलिटिकल पार्टियां सिर्फ लोगों को लड़ाकर अपनी सरकारें बनाते है और अपने कुनबे, पार्टी का विकास करते थे। पहली बार ऐसा हो रहा है कि कश्मीर के आम लोगों के लिए काम किया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*