
नई दिल्ली। एक 13 साल के भारतीय बच्चे ने पूरी दुनिया में का ना सिर्फ भारत का नाम रौशन किया है बल्कि अमेरिका से तकरीबन 7 करोड़ रुपया भी जीतकर वतन लाया है। हम बात कर रहे हैं 13 साल के चैन्नई के लिदियन नधास्वरम का। 13 साल की छोड़ी सी उम्र में लिदियन नधास्वरम ने अमेरिकन रियलटी शो में ‘द वर्ल्ड्स बेस्ट’ का खिताब अपने नाम किया था। इस खिताब के साथ ही लिदियन नधास्मरम ने पुरस्कार के रुप में 1 मिलियन यानी 6.9 करोड़ रुपए की राशि भी अपने नाम किया है।
अपने इस कामयाबी से लिदियन नधास्वरम बेहद ही खुश है और कहते हैं कि, ‘मैं 4 साल से पियानो बजा रहा हूं। मैं दुनिया का सबसे अच्छा पियानोवादक बनना चाहता हूं। मैं चंद्रमा पर जाना चाहता हूं और बीथोवेन मूनलाइट सोनाटा खेलना चाहता हूं। मैं विशेष रूप से एनीमेशन फिल्मों के लिए रचना करना चाहता हूं।’ फाइनल में नधास्वरम ने दो पियानो मेडली की धुन एकसाथ बजाकर 84 अंक हासिल किए तो वहीं 63 अंकों के साथ दक्षिण कोरिया का कुक्कीवॉन समूह जिसे फ्लाइंग ताइक्वांडो मास्टर्स के रूप में जाना जाता है वे उप विजेता रहे। ‘द वर्ल्ड्स बेस्ट’ शो के दौरान लिदियन नधास्वरम ने 2 पियानो एक साथ बजाकर ज्यूरी समेत वहां मौजूद ऑडियंस को इंप्रेस करने के साथ आश्चर्य में डाल दिया।आपको बता दें, लिदियन के पिता भी एक म्यूजिक डारेक्टर हैं और काफी समय से संगीत जगत के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं लिदियन नधास्वरम चेन्नई के केएम म्यूजिक कनर्जवेट्री में म्यूजिक की शिक्षा ग्रहण कर रहा है। इस म्यूजिक स्कूल का संचालन ऑस्कर विजेता ए आर रहमान कर रहे हैं। नधास्वरम की कामयाबी पर रहमान ने कहा कि लिडियन की सफलता भारत की सफलता है। इतनी नकारात्मकता और बेचैनी वाली दुनिया में इससे हमारे जीवन में आशा, प्यार और खुशी आई है। कौन जानता था कि केएमएमसी जो 11 साल पहले खोला गया था वह इतने लोगों के लिए प्रेरणा लेकर आएगा। ऐसा संगीत की असाधारण शक्ति है। लिदियन नधास्वरम के अमेरिकन शो का खिताब जीतने पर ए.आर रहमान खुद लिदियन से मिलने फूलों के साथ उनके घर गए और उन्हें बधाई दी।
Leave a Reply