
नई दिल्ली। स्टार प्लस का बेहतरीन शो अनुपमां इन दिनों TRP की दौड़ में आगे चल रहा है। इस सीरियल में लीड रोल निभाने वाले कलाकार सुधांशु पांडेय हाल ही में एक अवॉर्ड शो का हिस्सा बने थे। इस शो के बाद एक्टर ने कोविड-19 के लिए जरूरी प्रोटोकॉल का पालन ना करने पर नाराजगी जाहिर की है। सुधांशु चाहते थे कि इस अवॉर्ड शो के बदहाल इंतजाम के बारे में सभी को पता लगे तो उन्होंने रेड कार्पेट पर मौजूद मीडिया के सामने ही इस बात को कह दिया। जिसके बाद से एक्टर का ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुंबई में हर साल होने वाला दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड्स 2020 इस साल भी धूम धाम से हुआ। भले ही शो के दौरान कहीं भी कोविड-19 के लिए जरूरी प्रोटोकॉल का पालन न किया गया हो। इस अवॉर्ड्स के दौरान टीवी कलाकारों और धारावाहिकों को सम्मानित किया गया था।
View this post on Instagram
इस दौरान सुधांशु मीडिया से बात करते हुए कहा – इस अवॉर्ड नाईट को देखकर मैं बेहद निराश हुआ हूं। मीडिया ने भी मास्क लगाया हुआ है, लेकिन अंदर किसी ने कोई मास्क नहीं लगाया था। मैं ये सब देखकर सोच में पड़ गया कि सरकार हम पर इतना काम कर रही है। हर जगह हमें मास्क लगाने की बात कही जा रही है तो। क्या हम लोग इसका पालन नहीं कर सकते। अंदर इतने सारे लोग थे और कोई मास्क नहीं पहने हुए था। सैनिटाइजर नहीं थे। ऐसे वक्त में, जबकि सरकार फिक्रमंद है और फिर से लॉकडाउन लगाने की बातें सामने आ रही हैं, कोई मास्क नहीं पहन रहा. शर्म की बात है।”
सुधांशु ने इस मंच का इस्तेमाल करते हुए अपने फैंस को और देश के सभी लोगों को अपना संदेश देते हुए कहा कि – मैं इस मंच से सभी से अपील करना चाहता हूं और याद दिलाना चाहता हूं कि पैनडेमिक अभी खत्म नहीं हुआ है. दुनिया में दूसरी और तीसरी वेव आ रही है. यह मत सोचिए कि कोविड-19 आपको नहीं पकड़ेगा. यह कभी भी किसी को भी हो सकता है. अपने लिए ना सही तो अपने परिवारों की खातिर जिम्मेदारी समझिए कृपया नियमों का पालन कीजिए
सुधांशु की ये चिंता बिलकुल जायज है, जहां आए दिन देश में कोरोना के केस भड़ते ही जा रहे हैं. सरकार इसमें कितना भी कुछ कह दें या बोल दे लेकिन बदलना जनता को है. हमारी कोशिश है कि हम कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करें और इससे बचते हुए लड़े. आपको ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं, टीवी और सिनेमा जगत की खबरों के लिए जुड़े रहे टीवी 9 भारतवर्ष के साथ.
Leave a Reply