भोपाल। एमपी में आज मोहन यादव की भाजपा सरकार के मंत्रीमंडल का गठन होगा। हालांकि मंत्रियों के नाम भी तय हो गए हैं। लेकिन किसी के नाम का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। इस कारण सभी की नजरें आज दोपहर राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर टिकी है।
से तो एमपी में मंत्री पद की रेस में भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल है। जिसमें कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, रीति पाठक, राव उदय प्रताप, संजय पाठक, रामेश्वर शर्मा, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, बृजेन्द्र सिंह यादव, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, रमेश मेंदोला, अर्चना चिटनीस, ऊषा ठाकुर, प्रद्युम्न सिंह तोमर आदि नाम शामिल है। कयास यही लगाए जा रहे हैं कि इनमें से अधिकतर नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। लेकिन कहीं ऐसा नहीं हो कि जिस प्रकार मध्यप्रदेश में सीएम की रेस शामिल एक भी नेता का नाम सामने नहीं आते हुए नए चेहरे को ही सीएम बनाया गया। वैसे ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हुआ। ऐसे में यह भी हो सकता है कि मंत्रीमंडल में वे नाम सामने आएं जो नए हों।
Leave a Reply