![मिराज-2000 हुआ दुर्घटनाग्रस्त मिराज-2000 हुआ दुर्घटनाग्रस्त](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Uniform-Civil-Code-UCC-implemented-in-Uttarakhand-now-these-changes-will-happen-67-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आज भारतीय वायुसेना का दो सीटों वाला लड़ाकू विमान “मिराज 2000” दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
यह दुर्घटना शिवपुरी के करैरा तहसील के सुनारी थाना क्षेत्र में हुई। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से पायलटों को विमान से बाहर निकाला गया।
दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। फिलहाल, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। यह खबर भारतीय वायुसेना के लिए एक बड़ा झटका है। मिराज-2000 एक महत्वपूर्ण लड़ाकू विमान है और इसका दुर्घटनाग्रस्त होना चिंता का विषय है। हालांकि, पायलटों के सुरक्षित होने की खबर ने राहत दी है।
Leave a Reply