![mtr2](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/04/mtr2-678x381.jpg)
उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में माफिया अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश लाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर से साबरमती जेल पहुंची है। बीते दिनों उमेश पाल अपहरण केस में सजा के ऐलान से पहले अतीक अहमद को साबरमती जेल से यूपी लाया गया था। जहां कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद माफिया को वापस साबरमती जेल भेज दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक दोबारा साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस की टीम अतीक अहमद से पूछताछ कर सकती है। इस बीच जरूरत पड़ने पर उसे फिर से प्रयागराज लाया जा सकता है। माफिया अतीक अहमद से पुलिस की टीम उमेश पाल की हत्या मामले में पूछताछ करेगी। ज्ञात हो कि पिछली बार अतीक अहमद को एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट के आदेश पर सड़क मार्ग से यूपी लाया गया था। कोर्ट के फैसले के बाद तीन अप्रैल को साबरमती जेल प्रशासन को भी सूचित किया गया था कि अतीक अहमद उमेश पाल की हत्या मामले में भी आरोपी है। ऐसे में उनसे पूछताछ के सिलसिले में यूपी ले जाने की संभावना बन सकती है। रिपोर्टस के अनुसार पुलिसकर्मी ने बकायदा जेल प्रशासन को जरूरी दस्तावेज और उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी एफआईआर की कॉपी भी सौंपी थी। उसके बाद से ही अटकलें जारी थी कि माफिया से आने वाले समय में पूछताछ हो सकती है।
कथिततौर पर अतीक अहमद को फिर से यूपी ले जाने की तैयारी चल रही है। हालांकि इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं साझा की गई है। लेकिन पुलिस सकी टीम कैदी वाहन लेकर साबरमती जेल पहुंची है और दावा यह भी किया जा रहा है कि उसे सड़क मार्ग से ही लाया जाएगा। हालांकि अतीक को किसी रूट से यूपी लाया जाएगा गोपनीयता के चलते इस बारे में अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।
Leave a Reply