महाकुंभ: दूसरे अमृत स्नान में जाने के लिए लोगों की लगी भीड़, ट्रेनों में पांव रखने तक की नहीं है जगह

अमृत स्नान

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कल दूसरा अमृत स्नान होगा। प्रशासन के अनुसार कल यानी 29 जनवरी को लगभग 12 करोड़ लोगों के संगम में स्नान करने की संभावना बताई है। इसके लिए रेलवे ने भी पूरी तैयारी करके रखी है। लेकिन इन सभी व्यवस्थाओं के बाद भी रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का सैलाब देखने को मिल रहा है। ट्रेनों में पांव रखने तक की जगह नहीं मिल रही है। रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों में यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

कल मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में दूसरा अमृत स्नान होगा। जिसके लिए रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने एक ही दिन में कम से कम 150 स्पेशल ट्रेनें चलने का निर्णय लिया है। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने प्रयागराज स्टेशनों से हर चार मिनट में स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयार की है। इन सभी व्यवस्थाओं के बाद भी एक मामला सामने आया जहाँ झांसी से संगम की ओर जाने के लिए भीड़ ने बेकाबू होकर ट्रेन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने ट्रेन पर तोड़फोड़ करने के साथ पथराव भी किया। जिससे बोगी में सवार यात्री दहशत में आ गए।

वहीं पूर्वांचल के साथ-साथ बिहार, झारखंड और उड़ीसा के श्रद्धालू ट्रेन पकड़ने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंच रहे हैं। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने इस दौरान किसी भी अराजकता को रोकने के लिए मोर्चा संभाला हुआ है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के कारण प्रयागराज में रिकॉर्डतोड़ भीड़ पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। जिसके लिए आज से ही लाखों की तादाद में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। आपको बता बता दें की महाकुंभ में आज सुबह तक 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*