
यूनिक समय, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, यह घटना बुलढाणा जिले में खामगांव-शेगांव राजमार्ग पर सुबह करीब 5:30 बजे हुई। तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो कार ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एसटी) की बस से टक्कर मार दी। इसके बाद, एक प्राइवेट बस ने दोनों वाहनों को टक्कर दे दी। इस हादसे में तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसा इतना गंभीर था कि प्राइवेट बस के आगे के हिस्से को भारी नुकसान हुआ। दुर्घटना के बाद चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को खामगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है।
इस हादसे ने इलाके में सनसनी मचा दी है और पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर कार्यवाही में जुटा हुआ है।
Leave a Reply