
यूनिक समय, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत में आज एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को सर्वसम्मति से NCP विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। वह आज शाम 5 बजे महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। इस घटनाक्रम ने राज्य की राजनीति के साथ-साथ पवार परिवार के भीतर के समीकरणों को भी पूरी तरह बदल दिया है।
दोपहर में चुनी गईं नेता, शाम को शपथ
शनिवार सुबह अपने बेटे पार्थ पवार के साथ मुंबई पहुँचीं सुनेत्रा पवार के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा। मुंबई के विधान भवन में दोपहर 2 बजे आयोजित एनसीपी विधायक दल की बैठक में 40 विधायकों ने हिस्सा लिया। यहाँ सुनेत्रा पवार को आधिकारिक रूप से अपना नेता चुना गया। बैठक से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने सुनेत्रा पवार से मुलाकात कर रणनीति साझा की। शाम 5 बजे मुंबई के राजभवन परिसर में आयोजित समारोह में राज्यपाल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया है कि महायुति गठबंधन एनसीपी के इस फैसले का पूर्ण समर्थन करता है।
विलय की चर्चाओं पर लगा विराम
सुनेत्रा पवार की इस नई पारी ने उन अटकलों को खत्म कर दिया है, जिनमें दोनों एनसीपी गुटों के विलय की बात कही जा रही थी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस कदम से अजित पवार गुट ने अपनी स्वतंत्र पहचान और सत्ता में हिस्सेदारी को और मजबूत कर लिया है।
शरद पवार की ‘गोविंद बाग’ में बड़ी बैठक
एक तरफ मुंबई में जश्न की तैयारी है, तो दूसरी तरफ बारामती में हलचल तेज हो गई है। शरद पवार के निवास ‘गोविंद बाग’ में एक अहम बैठक शुरू हो चुकी है, जिसमें सांसद सुप्रिया सुले, विधायक रोहित पवार, युगेंद्र पवार और संदीप क्षीरसागर मौजूद हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण के बाद पार्टी की अगली रणनीति और संगठन के भविष्य पर चर्चा हो रही है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply