Mahesh Bhatt का PM Narendra Modi पर बड़ा हमला, कह दी यह बड़ी बात

आर्टिकल का शीर्षक हैl ‘ऐसा चुनाव जिनके चलते करोड़ों लोग डर के साए में हैl’ इस लेख में पत्रकार ने स्पष्ट किया है कि NRC policy, भीड़ द्वारा गौरक्षा के नाम पर हत्या और ध्रुवीकरण के प्रयत्न के चलते देश में एक बड़ा समुदाय अपने भविष्य को लेकर चिंता में हैl इस पर महेश भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’ऐसे दस्तूर को, ऐसे बेनूर को, मैं नहीं मानता, मैं नहीं जानता, नरेंद्र मोदी ने हिंदू राष्ट्रवादियों के विचारों को बढ़ावा दिया है और यह दूसरे कार्यकाल में और मजबूत होगाl’

इसके बाद उनका सोशल मिडिया मीडिया पर विरोध किया जाने लगाl उन्हें एक व्यक्ति ने लिखा है कि वह हिंदू देश में ही रहकर हिंदुओं के विरुद्ध में बोलते हैंl इससे अधिक और कितनी स्वतंत्रता चाहिएl गौरतलब है कि महेश भट्ट जल्द सड़क 2 नामक फिल्म का निर्देशन करने वाले हैंl इस फिल्म में पूजा भट्ट, आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर की अहम भूमिका होगीl यह पहली बार होगा जब आलिया भट्ट और पूजा भट्ट एक साथ काम करेंगीl गौरतलब है कि दोनों बहनें है और दोनों महेश भट्ट की बेटी हैl महेश भट्ट इसके पहले भी उनके विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रह चुके हैl

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*