
पीडित चाचा ने पुलिस में कराई आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट
मथुरा। कस्बा चौमुहां में खेत की मेड़ के विवाद में भतीजे ने सगे चाचा और चाची को दौड़ा दौड़ाकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीडित ने इस संबंधमें जैंत पुलिस को तहरीर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जैत चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा चौमुहां में दो सगे भाइयों ने आपसी रजामंदी से खेत का बटवारा कर अपने अपने खेतों में मेड डाल ली थी, लेकिन भतीजे डूंगर और ओमी को अपने बुजुर्गो का बटवारा पसन्द नहीं आया। उन्होंने खेत की मेड खोद कर मिटा दिया। जब इसका विरोध उनके चाचा भोजी सिंह ने किया तो दोनों भतीजे डूंगर और ओमी ने उसके साथ मारपीट करने लगे। जब बीच बचाव के लिए महिलायें आई तो उनके साथ भी भी मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिए। जिसमे दो महिला सहित चार लोगों के चोटे आई हैं। इसकी रिपोर्ट पीडित भोजी सिंह ने जैत चौकी में आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Leave a Reply