यूनिक समय ,मथुरा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे स्टेशन से हादसे की दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल, भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक महिला का पैर फिसल गया। इस कारण महिला ट्रेन की चपेट आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में सबकुछ।
दरअसल, भोपाल के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में थी। इसी दौरान महिला का पैर फिसल गया और ट्रेन और प्लेटफार्म की चपेट में फंसने से उसकी मौत हो गई। 45 साल की बताई जा रही बिंदु परिहार नरसिंहपुर की रहने वाली थी। वह अपने देवास स्थित रिश्तेदार के घर मिलने जा रही थी।
महिला को भोपाल से मालवा एक्सप्रेस से देवास जाना था। हालांकि, गलती से महिला प्लेटफार्म पर खड़ी समता एक्सप्रेस के S3 कोच में चढ़ गई इस दौरान समता एक्सप्रेस में रफ्तार पकड़ ली। तब महिला को मालूम चला कि यह मालवा एक्सप्रेस नहीं है। महिला ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश करने लगी इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस कर घीसट गई जहां उसकी मौत हो गई।
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में भी हाल ही में रेल हादसा देखने को मिला था। हावड़ा में नालपुर के पास एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई थी। यह ट्रेन सिकंदराबाद से शालीमार आ रही थी। ट्रेन संख्या 22850 सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन और तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस घटना में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई थीं।
Leave a Reply