यूनिक समय, नई दिल्ली। बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां 32 स्कूली छात्रों को ले जा रही एक नाव बागमती नदी के गायघाट क्षेत्र में पलट गई। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और करीब 18 बच्चों को सुरक्षित बचाया।
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुए है। सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि अभी तक करीब एक दर्जन बच्चे लापता हैं। इसकी तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर राहत कार्य में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों में से एक राकेश कुमार ने बताया कि नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। इसी कारण हादसा हो गया।
नदी पार करके जा रहे थे स्कूल
जांच में सामने आया है कि सुबह के समय सभी बच्चे स्कूल जा रहे थे। सभी गायघाट से नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे। बताया गया है कि नदी में फिलहाल पानी का बहाव तेज है, इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया। तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों ने करीब 20 बच्चों को तो निकाल लिया, लेकिन करीब 10 बच्चे अभी भी लापता बताए गए हैं। उनकी तलाश में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को लगाया गया है।
पीड़ित परिवारों को सरकारी मदद का ऐलान
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुजफ्फरपुर में थे। जानकारी होने पर उन्होंने तत्काल अधिकारियों से मामले की जानकारी ली। उन्होंने यहां के जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राहत कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। साथ ही हादसे में हताहत होने वालों के परिजनों को सरकारी मदद का भी ऐलान किया है।
Leave a Reply