बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षा और विकास पर बड़े फैसले

मथुरा। ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर, वृंदावन की हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की 11वीं महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को लक्ष्मण शहीद स्मारक भवन के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने की। इस दौरान मंदिर की संरचनात्मक सुरक्षा, वित्तीय पारदर्शिता, श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, संपत्तियों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण से जुड़े विषयों पर विस्तार से मंथन किया गया।

बैठक में कुल 16 एजेंडा और 7 अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। IIT रुड़की द्वारा प्रस्तुत आंतरिक संरचना सर्वे एवं ऑडिट रिपोर्ट पर विचार करते हुए मंदिर की मजबूती और दीर्घकालिक सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने पर सहमति बनी। दान पेटियों (गोलक) को खोलने, बैंकों में जमा धनराशि, पीली व सफेद धातु के मूल्यांकन तथा चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा सूचीकरण की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

मंदिर ऑडिट कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वर्ष 2018 से GST/IGST जमा न करने वाली सुरक्षा कंपनी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ सहायक लेखाधिकारी की नियुक्ति पर सहमति बनी। प्रमुख बैंकों की CSR योजनाओं के माध्यम से रेलिंग, दैनिक सफाई व्यवस्था और सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के प्रस्तावों पर भी विचार किया गया।

बैठक में मंदिर परिसर और अन्य संपत्तियों के सौंदर्यीकरण, ASI द्वारा बाहरी सौंदर्यीकरण कार्य, निधिवनराज स्थित ललिता कुंड के सर्वे, ई-रिक्शा संचालन, मीठे पानी की पाइपलाइन और RO के लिए निर्बाध जलापूर्ति जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। मीडिया के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की कार्ययोजना पर भी सहमति बनी।

बैठक में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकेश मिश्रा, सिविल जज शिप्रा दुबे, जिलाधिकारी एवं सदस्य सचिव चन्द्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, नगर आयुक्त जग प्रवेश, एमवीडीए उपाध्यक्ष लक्ष्मी एन. जी., ASI आगरा की अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. स्मिता एस. कुमार सहित राजभोग व शयनभोग सेवायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*